Leave Application to Principal Hindi – आवश्यक कार्य के लिए अवकाश हेतु प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र /Letter / Application Class 5,6,7,8,9 और class 10

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Table of Contents

Avshyak Karya ke liye Avkash hetu pradhanacharya ko prathna patr

Prarthana Patr / Letter / Application ।आवश्यक कार्य के लिए अवकाश हेतु प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र Class 5,6,7,8,9 और class 10 

Applications for Urgent Works in Hindi

नमस्कार दोस्तों आपका सबका स्वागत है तो जैसा की आपको सबको पता होगा की हमें अपने स्कूल के समय में कोई न कोई आवशयक कार्य पड़ ही जाता है जिसके लिए हमें अवकाश चाहिए होता है और उसके लिए हमें प्राथना पत्र लिखना पड़ता है तो आइये हम लेकर आये है कुछ Demo Avshyak Karya ke liye Avkash hetu pradhanacharya ko prathna patr


हिंदी में जरूरी/आवश्यक काम के लिए प्रार्थना पत्र (Applications for urgent works in Hindi)


Schools mein zaroori kaam ke liye chutti ki Arji Class 3, Class 4, Class 5, Class 6, Class 7, Class 8, Class 9 Aur Class 10 tak to aam hi Padhai jaati hai aur kai baar to Avashyak karya ke liye prarthana patra competitions mein bhi aa jata hai. avkash lene ke kai karan Ho sakte Hain ya Exam main Hindi Applications mein “घर पर आवश्यक कार्य हेतु अवकाश प्राप्ति  के लिए प्रधानाध्यापक को प्रार्थना पत्र लिखें” ya “ज़रूरी काम से छुट्टी के  लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखिए” aise title ke saath avkash lene ke liye prarthna patra hindi mein aa jati hai. 


जरूरी काम के लिए  छुट्टी के लिए  प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र #1 



घर पर आवश्यक कार्य के कारण स्कूल से छुट्टी के लिए प्रार्थना-पत्र ।

सेवा में

प्रधानाचार्य,

लिटिल पब्लिक स्कूल,

अर्बन एस्टेट ,

पठानकोट ।

श्रीमान जी,

सविनय निवेदन है कि कल मुझे घर पर एक बहुत आवश्यक कार्य है। घर पर कुछ मेहमान आने वाले हैं और घर में माता जी के अतिरिक्त और कोई नहीं है। इसलिए मेरा विद्यालय में उपस्थित होना कठिन है।

अतः कृपया कल 18 अगस्त , 2022   का एक दिन का अवकाश प्रदान करें। मैं

आपका बड़ा ऋणी रहूँगा।

निवेदक,

दिनेश शर्मा ,

कक्षा : V

रोल नं० 15

तिथि : 17  अगस्त , 2022  


बैंक में काम के कारण अवकाश हेतु प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र #2 




सेवा में

प्रधानाचार्य,

के सी पब्लिक स्कूल ,

पठानकोट बइपास ,

अमृतसर,

श्रीमान जी,

सविनय निवेदन है कि कल मुझे घर पर एक बहुत आवश्यक कार्य है। मुझे अपनी माता जी के साथ बैंक जाना पड़ेगा वे बैंक के काम करने में असमर्थ है ।इसलिए कल में विद्यालय में उपस्थित नहीं हो पाउँगा ।

अतः कृपया कल 22 अगस्त,2022  का एक दिन का अवकाश प्रदान करें। मैं

आपका बड़ा ऋणी रहूँगा।

निवेदक,

विपिन कुमार  ,

कक्षा : V

रोल नं० 6 

तिथि : 21  अगस्त , 2022 


बीमार माताजी की देखभाल के लिए अवकाश हेतु  प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र #3 

सेवा में

प्रधानाचार्य,

ज्योति  पब्लिक स्कूल ,

बस स्टैंड रोड,   ,

अम्बाला,

श्रीमान जी,

सविनय निवेदन है कि कल मुझे घर पर एक बहुत आवश्यक कार्य है। अल मेरे मामा के बेटे का विवाह है । घर के सभी  लोग विवाह समारोह में सम्मिलित होने हेतु मामा जी के घर जा रहे है।परन्तु अस्वस्थ होने के कारण नहीं जा पायेंगी उनकी देखभाल के लिए  मुझे घर पर ही रहना होगा ।इसलिए कल में विद्यालय में उपस्थित नहीं हो पाउँगा ।

अतः कृपया कल 27 जुलाई , 2008  का एक दिन का अवकाश प्रदान करें। मैं

आपका बड़ा ऋणी रहूँगा।

निवेदक,

अश्वनी कुमार   ,

कक्षा : VI 

रोल नं० 4  

तिथि : 26  जुलाई , 2008  


हिंदी में छुट्टी के लिए प्रार्थनापत्र/ Application for leave आवश्यक कार्य के लिए अवकाश हेतु प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र #4 

बीमार पिताजी को डॉक्टर के पास ले जाने के लिए अवकाश हेतु  प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र #4 


सेवा में

प्रधानाचार्य,

दिल्ली  पब्लिक स्कूल,

सतवारी कैंपस ,

जम्मू ।

श्रीमान जी,

सविनय निवेदन है कि कल मुझे घर पर एक बहुत आवश्यक कार्य है।मेरे पिताजी का स्वास्थ से ठीक नहीं है और मुझे उन्हें डॉक्टर के पास लेकर  जाना पड़ेगा घर में केवल में ,पिताजी और माताजी है । इसलिए मेरा विद्यालय में उपस्थित होना कठिन है।

अतः कृपया कल 18 जनवरी , 2000   का एक दिन का अवकाश प्रदान करें। मैं

आपका बड़ा ऋणी रहूँगा।

निवेदक,

सुरिंदर सिंह  ,

कक्षा : V

रोल नं० 15

तिथि : 17  जनवरी , 2000  


आवश्यक कार्य के लिए अवकाश हेतु प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र #4 

सेवा में

प्रधानाचार्य,

जैन पब्लिक स्कूल,

रेलवे रोड ,

फ़िरोज़पुर ।

श्रीमान जी,

सविनय निवेदन है कि कल मुझे घर पर एक बहुत आवश्यक कार्य है। कल मेरी बड़ी बहन को देखने वर पक्ष के कुछ लोग आ रहे है ।मेरा वहाँ उपस्थित होना बड़ा आवशयक है । इसलिए मेरा विद्यालय में उपस्थित होना कठिन है।

अतः कृपया कल 12 मई, 2001  का एक दिन का अवकाश प्रदान करें। मैं

आपका बड़ा ऋणी रहूँगा।

निवेदक,

दिनेश शर्मा ,

कक्षा : V

रोल नं० 15

तिथि : 11 मई, 2001 





Sharing Is Caring:

1 thought on “Leave Application to Principal Hindi – आवश्यक कार्य के लिए अवकाश हेतु प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र /Letter / Application Class 5,6,7,8,9 और class 10”

Leave a Comment