स्कूल में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र | School Mein Pravesh Hetu Aavedan Patra

Hindi Letter: स्कूल में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र 

विद्यालय में प्रवेश/नामांकन हेतु आवेदन पत्र | विद्यालय में नामांकन हेतु पत्र | Application For Admission in Schools/ College #2 

(अपना नाम लिखें)
(पता)
दिनांक : __/__/__
सेवा में,
          प्रधानाध्यापक महोदय
          (विद्यालय का नाम लिखें)
          (विद्यालय का पता लिखें)
विषय : विद्यालय में नामांकन हेतु।
महोदय,
          सविनय निवेदन है कि मेरे पिताजी एक प्राइवेट कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं, कंपनी के नए दफ्तर की देख रेख के लिए उनका तबादला अमृतसर से शिमला कर दिया गया है, जिस वजह से अब हमें सपरिवार शिमला में ही रहना होगा।
अतः महोदय मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप मुझे अपने विद्यालय कि कक्षा आठवीं में प्रवेश हेतु अनुमति प्रदान करें। जिसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।आवेदन पत्र के साथ मेरा टी सी भी है।
धन्यवाद!
भवदीय
सतबीर सिंह।
Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: