Pradhanacharya se Fees maafi ke liye patra likho
अपने प्रधानाचार्य को अपनी शुल्क माफी के लिए पत्र लिखें | Pradhanacharya se Fees maafi ke liye patra
सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय,
केंद्रीय विद्यालय पब्लिक स्कूल
उधमपुर।
विषय : शुल्क माफी के संबंध में
श्री मान जी,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय के कक्षा दसवीं की छात्रा हूं । मैं इस पत्र के माध्यम से आपको बताना चाहती हूं कि मैं इस माह का शुल्क अदा नहीं कर पाऊंगी, दरअसल मेरे घर में कुछ आर्थिक समस्याएं उत्पन्न हो गई है । इसलिए मैं इस माह का शुल्क अदा नहीं कर पाऊंगी ।
अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया मेरे इस माह का शुल्क माफ कर दें । इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगी ।
आपकी आज्ञाकारी छात्रा
सुनीता शर्मा।
Pradhanacharya se Fees maafi ke liye patra likho #2
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय
शिशु बाल विद्यालय,
इन्दौर ।
विषय- जुर्माना माफी हेतु पत्र
श्रीमान जी,
सेविनय निवेदन है कि मैं इस वर्ष की इंटर स्कूल परीक्षा नहीं दे सकी थी ।परीक्षाओं के दौरान मुझे ज्वर और इन्फेक्शन हो गया था। इस कारण मुझ पर मेरे कक्षा के अध्यापक ने तीन सौ रुपये का जुर्माना लगा दिया है। मैं आपसे प्रार्थना करती हूँ कि आप यह जुर्माना माफ़ कर दें। मैं आपको विश्वास दिलाती हूँ कि अगली परीक्षाओं में अच्छे अंक लेकर पास होंगी। इस कृपालता के लिए आपकी अति कृपा होगी ।
धन्यवाद सहित ।
आपकी आज्ञाकारी शिष्य,
भावना वर्मा।
कक्षा-आठवीं.