पानी की समस्या हेतु गांव के मुखिया को आवेदन पत्र। Pani ki samasya hetu gaon ke mukhiya ko Patra

पानी समस्या के लिए गांव मुखिया को पत्र | Pani ki samasya hetu gaon ke mukhiya ko Patra

हथकिला, अमेठी
उत्तर प्रदेश

दिनांक –………

मुंखिया
ग्राम पंचायत,
अमेठी।

विषय : – गांव में पानी समस्या हेतु पत्र ।

मान्यवर,

सविनय निवेदन यह हैं कि मैं सुखी राम आपके गांव का रहने वाला हूँ। इस प्रार्थना पत्र के माध्यम से मैं आपको यह सूचित कराना चाहता हूँ कि हम गांव के लोग कई दिनों की समस्या से बहुत चिंता में हैं।हमारे गांव में पानी की बेहद कमी हो रही है।

हम लोग गांव में कई सालों से पीने के पानी के लिए कुँए का प्रयोग कर रहे हैं और गांव में केवल एक ही कुआँ है जिससे ग्रामवासी पानी का निर्वाह कर रहे हैं। गर्मी के महीनों में कुंआ सूखने लगता हैं जिससे गांव वासियों के लिए पानी पूरा नही हो पाता हैं । ऐसी स्थिति में गांव के लोगों को 3, 4 किलो मीटर की लंबी दूरी तय कर साथ वाले गांव जाना पड़ता हैं। पेयजल के बिना गांव के सभी वर्ग ठीक से काम काज नहीं कर पा रहे हैं।

अत: मुखिया जी मेरी आपसे विनम्र विनती है कि पीने के पानी की व्यवस्था करवाएँ, प्रधान मंत्री की जल योजना के तहत अगर कुछ हमारे गांव के लिए हो पाए तो कृपया व्यवस्था करें। इसके लिए हम सभी ग्रामवासी आपके सदैव आभारी रहेंगे।

धन्यवाद !

भवदीय
सुखी राम एवं अन्य गांव वासी

 

Sharing Is Caring:

Leave a Comment