Opportunity Updates Posters, Photography and in Poetry Competition Chance to win prizes
वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर ऑफ द इयर 2022
यह प्रतियोगिता नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम लंदन द्वारा आयोजित की जा रही है। इसके तहत दो प्रतियोगिताएं रखी गई हैं। पहली : 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के फोटोग्राफर्स के लिए, दूसरी : 17 वर्ष या उससे कम उम्र के फोटोग्राफर्स के लिए।
योग्यता : प्रतियाेगिता में प्रोफेशनल और शौकिया फोटोग्राफर दोनों ही शामिल हो सकते हैं।
क्या मिलेगा : पहली प्रतियोगिता के तहत वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर ऑफ द इयर के विजेता को लगभग 10 लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। वहीं पोर्टफोलियाे और फोटो जर्नलिस्ट अवॉर्ड के विजेताओं को 2.33 लाख रुपए (प्रत्येक को) की राशि मिलेगी। ऐसे ही राइजिंग स्टार पोर्टफोलियो अवॉर्ड के विजेता को 1.52 लाख रुपए व एडल्ट कैटेगरी के विजेता को 1.21 लाख रुपए मिलेंगे। यंग वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर ऑफ द इयर के विजेता को लगभग 1 लाख रुपए की राशि दी जाएगी।
आवेदन की अंतिम तिथि : 9 दिसंबर 2021
अधिक जानकारी के लिए देखें : Participate Now
बिहार सरकार द्वारा इमरजेंसी रिस्पाॅन्स सपोर्ट सिस्टम (ईआरएसएस) के तहत शुरू की जा रही डायल 112 सेवा के लिए लोगो और टैगलाइन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसमें नंबर 112, ईमेल, व्हाट्सएप,पैनिक बटन, एक्टिवेटेड कॉल्स और 112 इंडिया मोबाइल एप के माध्यम से इमरजेंसी शिकायत की जा सकती है।
योग्यता : प्रतियोगिता में कोई भी भारतीय नागरिक भाग ले सकता है। प्रत्येक प्रतिभागी अधिकतम दाे एंट्री सबमिट कर सकता है। लोगो पीएनजी अथवा जेपीईजी फॉर्मेट में होना चाहिए। लोगो और टैगलाइन में इमरजेंसी रिस्पॉन्स का महत्व झलकना चाहिए।
क्या मिलेगा : लोगो डिजाइन के विजेता को 20,000 रुपए व टैगलाइन के विजेता को 10,000 रुपए की राशि प्रदान की जाएगी।
आवेदन की अंतिम तिथि : 16 अक्टूबर 2021
अधिक जानकारी के लिए देखें : Participate Now
इंटरनेशनल कम्पोस्ट अवेयरनेस वीक 2022 पोस्टर कॉन्टेस्ट
यह पोस्टर प्रतियोगिता अमेरिका स्थित कम्पोस्ट रिसर्च एंड एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा आयोजित की जा रही है। विजेता पोस्टर का उपयोग इंटरनेशनल कम्पोस्ट अवेयरनेस सप्ताह 2022 के प्रमोशन में किया जाएगा। इस बार प्रतियोगिता की थीम ‘रेसिपी फॉर रीजनरेशन : कम्पोस्ट’ रखी गई है।
योग्यता : 14 वर्ष से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति इस प्रतियोगिता में शामिल हो सकता है। साथ ही एक प्रतिभागी केवल एक एंट्री ही सबमिट कर सकता है।
आवेदन की अंतिम तिथि : 1 नवंबर 2021
अधिक जानकारी के लिए देखें : Participate Now
लोएवे फाउंडेशन क्राफ्ट प्राइज
यह प्रतियोगिता मैड्रिड, स्पेन स्थित लाेएवे फाउंडेशन द्वारा आयोजित की जा रही है। विजेता क्राफ्ट डिजाइन का उपयोग सेरेमिक, ज्वैलरी, मेटल, फर्नीचर आदि के निर्माण में किया जाएगा।
योग्यता : प्रतियोगिता में 18 वर्ष से अधिक उम्र के प्रोफेशनल आर्टिस्ट शामिल हो सकते हैं। प्रतिभागी सिंगल पीस वर्क अथवा वर्क सीरीज के रूप में भी अपनी एंट्री सबमिट कर सकते हैं। सभी डिजाइन ऐसे हों जिनका उपयोग सेरेमिक, बुक बाइंडिंग, इनेमलवर्क, ज्वैलरी, मेटल, फर्नीचर, लेदर, टेक्सटाइल, ग्लास, वुड, पेपर आदि में डिजाइन के लिए किया जा सके।
क्या मिलेगा : इस प्रतियोगिता मेंे विजेता को लगभग 43 लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी।
आवेदन की अंतिम तिथि : 25 अक्टूबर 2021
अधिक जानकारी के लिए देखें : Participate Now
पोएट्री कॉन्टेस्ट | Poetry Contest
कोलोराडो स्टेट यूनिवर्सिटी स्थित सेंटर फॉर लिटरेरी पब्लिशिंग संगठन द्वारा द 2022 कोलोराडो प्राइज फॉर पाेएट्री प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। यह एक अंतरराष्ट्रीय कविता पुस्तक पांडुलिपि प्रतियोगिता है।
योग्यता : पांडुलिपि में कम से कम 48 व अधिकतम 100 पेज होने चाहिए। इसमें कितनी भी किवताएं शामिल की सकती हैं। कविताओं के लिए थीम और स्टाइल में छूट प्रदान की गई है।
क्या मिलेगा : प्रतियाेगिता के विजेता को लगभग 1.87 लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी।
आवेदन की अंतिम तिथि : 14 जनवरी 2022
अधिक जानकारी के लिए देखें : Participate Now