पहचान पत्र दुबारा जारी करने के लिए आवेदन /प्रार्थना पत्र | Letter For Duplicate Identity Card in Hindi

Table of Contents

Write a letter to your school administration requesting issuance of new identity card | पहचान पत्र दुबारा जारी करने के लिए आवेदन /प्रार्थना पत्र  class 2,3,4,5,6,7,8,9,10और class 12  

Hindi Formal Letters: नमस्कार दोस्तों आप सबका स्वागत है| विद्यार्थियों द्वारा उनका पहचान पत्र अक्सर खो जाता है और स्कूल में पहचान पत्र का बहुत महत्तव होता है, इसको दुबारा जारी करवाने के लिए प्रार्थना पत्र लिखना पड़ता है, तो इसके लिए हम लेकर आये है पहचान पत्र को दुबारा जारी करने के लिए आवेदन/प्रार्थना पत्र कैसे लिखा जाए। 

इस पोस्ट में आप application to principal for issuing identity card application for student id card इसके साथ साथ how to write application for identity card application for issuing an id card for class 7 भी दी हुई है। अक्सर कॉलेज के बच्चों को भी application for new identity card application for issuing an id card in college प्रार्थना पत्र की ज़रूरत पड़ जाती है।  

डुप्लीकेट पहचान पत्र के लिए प्रधानाचार्य को पत्र – Letter To Principal For Duplicate Identity Card in Hindi


Application for New Identity Card in School |Letter To Principal For Duplicate Identity Card in Hindi | पहचान पत्र दुबारा डुप्लीकेट जारी करने के लिए आवेदन/ प्रार्थना पत्र #1 

सेवा में,

प्रधानाचार्य,
निर्मल हाई स्कूल,
पटना

विषय : पहचान पत्र  आवेदन हेतु प्रार्थना पत्र 

मोहदय ,

मैं आपके विद्यालय मैं कक्षा 6ए’ का छात्र हूँ। मैंने पिछले सप्ताह अपना पहचान पत्र स्कूल के खेल के मैदान में कहीं खो दिया था और अभी तक नहीं मिला है। बिना पहचान पत्र के मेरे लिए स्कूल में बहुत सी समस्याएं उत्पन्न हो रही है जैसे की बस कंडक्टर मुझे बिना पहचान पत्र के बस में चढ़ने नहीं दे रहा है। कल जब में स्कूल लाइब्रेरी में एक किताब जारी करवाने गया तो वहां भी मुझसे पहचान पत्र के विषय में कई प्रश्न किये गए और कंप्यूटर लैब में भी पूछताछ की गयी .

अतः मेरा आपसे अनुरोध है कि कृपया तत्काल नया पहचान पत्र जारी करने की कृपा करें। मैंने अपनी एक तस्वीर और 50 रुपये का जुर्माना भी इस आवेदन के साथ संग्लन किया है | इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूंगा।

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य,
गौतम कुमार


Application for New Identity Card in School | Letter To Principal For Duplicate Identity Card in Hindi | पहचान पत्र डुप्लीकेट जारी करने के लिए आवेदन/ प्रार्थना  पत्र#2 

सेवा में,

प्रधानचार्य,

विक्रम मेमोरियल स्कूल ,

जम्मू ,

विषय : पहचान पत्र  आवेदन हेतु प्रार्थना पत्र 

महोदय,

निवेदन ये है की मैं आपके विद्यालय की कक्षा 7 ‘ए’ का छात्र हूँ | मैंने विद्यालय मं होने वाली खेल प्रतियोगिता में भी भाग लिया था | प्रतियोगिता में खेलते समय मैंने अपना पहचान पत्र कहीं पर रख दिया और बाद में वो मिल रही रहा है | पहचान पत्र खो जाने से मुझे बहुत असुविधा का सामना करना पढ़ रहा है | कुछ दिन बाद हमारी  परीक्षा है और प्राध्यापक जी ने कहा है की बिना पहचान पत्र मुझे परीक्षा में बैठने नहीं दिया जायेगा

अंत मेरा आपसे विनम्र निवेदन है की कृपा कर तत्काल मेरा पहचान पत्र जारी करने करने की कृपालता करें. पहचान पत्र आवेदन के साथ मैंने अपनी तस्वीर और जुर्माना दोनों जमा करवा दिया है | मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा

धन्यवाद 

आपका आज्ञाकारी शिष्य 

नितिन 


Application for New Identity Card in School | Letter To Principal For Duplicate Identity Card in Hindi | डुप्लीकेट पहचान पत्र जारी करने के लिए आवेदन/ प्रार्थना  पत्र#3 

सेवा में,

प्रधानचार्य,

हिम मेमोरियल स्कूल ,

जम्मू ,

विषय : पहचान पत्र आवेदन हेतु प्रार्थना पत्र 

महोदय,

सविनय निवेदन है की मैं  आपके विद्यालय की कक्षा 10 ए का छात्र हूँ | मैं अपने घर प्राइवेट बस से जाता हूँ |कल जब में बस से अपने घर जा रहा था तब किसी ने मेरा पर्स चुरा लिया | मेरे पर्स में कुछ रूपए और मेरा पहचान पत्र था | पहचान पत्र खो जाने से मुझे बहुत असुविधा का सामना करना पढ़ रहा है | बिना पहचान पत्र के मुझे स्कूल में प्रवेश नहीं मिलता  और अगर में प्रवेश कर भी तो बहुत पूछताछ की जाती है

अंत मेरा आपसे विनम्र निवेदन है की कृपाकर तत्काल मेरा पहचान परता जारी करने करे | पहचान पत्र आवेदन के साथ मैंने अपनी तस्वीर और जुरमाना दोनों जमा करवा दिया है | में आपका सदैव आभारी रहूँगा

धन्यवाद 

आपका आज्ञाकारी शिष्य 

नितिन 

Application for New Identity Card in School | Letter To Principal For Duplicate Identity Card in Hindi | पहचान पत्र दुबारा जारी करने के लिए आवेदन/ प्रार्थना  पत्र#4 

सेवा में,

प्रधानचार्य,

केशव विद्या निकेतन,

नई दिल्ली,

विषय : पहचान पत्र  आवेदन /प्रार्थना हेतु प्रार्थना पत्र 

महोदय,

सविनय निवेदन है की में आपके विद्यालय की कक्षा 10 ‘बी’ का छात्र हूँ | मैं अपने घर प्राइवेट बस से जाता हूँ | कल जब में बस से अपने घर जा रहा था तब किसी ने मेरा पर्स चुरा लिया | मेरे पर्स में कुछ रूपए और मेरा स्कूल का पहचान पत्र था | पहचान पत्र खो जाने से मुझे बहुत असुविधा का सामना करना पढ़ रहा है | बिना पहचान पत्र के मुझे स्कूल में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

अंत मेरा आपसे विनम्र निवेदन है की कृपा कर तत्काल मेरा पहचान पत्र जारी करें  | पहचान पत्र आवेदन के साथ मैंने अपनी तस्वीर और जुरमाना दोनों जमा करवा दिया है | में आपका सदैव आभारी रहूँगा

धन्यवाद 

आपका आज्ञाकारी शिष्य 

भृगु अरोड़ा


Application for New Identity Card in School | पहचान पत्र दुबारा जारी करने के लिए आवेदन/ प्रार्थना  पत्र#6 

सेवा में,

प्रिंसिपल साहिब,

दिल्ली पब्लिक स्कूल,
देहरादून।

विषय : पहचान पत्र  आवेदन /प्रार्थना हेतु प्रार्थना पत्र 

महोदय,

आपसे निवेदन है की में आपके विद्यालय की कक्षा 8 सी का छात्र हूँ | मेरे सभी सहपाठियो को नए पहचान पत्र दिए जा चुके है पर मुझे नहीं मिला है |मैंने प्राध्यापक महोदय  जी से जब प्रश्न किया तो उन्होंने मुझे कुछ असंतोषजनक उत्तर दिया | बिना पहचान पत्र के मुझे स्कूल बस में जाने को मन किया जाता है लायब्रेरी में भी बिना पहचान पत्र के प्रवेश वर्जित है।

अंत मेरा आपसे विनम्र निवेदन है की कृपया कर के तत्काल मेरा पहचान पत्र बनाने का आदेश दें  | पहचान पत्र आवेदन के साथ मैंने अपनी तस्वीर और जुरमाना दोनों जमा करवा दिया है, रसीद साथ नथी कर दी है।

धन्यवाद 

आपका आज्ञाकारी शिष्य 

मुकेश शर्मा

उम्मीद है आपको ये नमूने पत्र पसंद आये होंगे। कृपया कमेंट बॉक्स में हमें बताए और कौन से पत्र आपको चाहिए। 

Sample Letter Format:  How to write a request letter for new id card in school by parents in Hindi

Sharing Is Caring:
CBSE X Sample Paper Pdf

सीबीएसई कक्षा 10 लेटेस्ट CBSE Sample Paper Pdf करें डाउनलोड

CBSE sample paper 2023-24 कक्षा 10 के लेटेस्ट सैंपल पेपर पीडीऍफ़ करें डाउनलोड सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 की तैयारी में जुटे छात्र अब अपने विषय के सैंपल पेपर वेबसाइट cbseacademic.nic.in…

cbse latest news

CBSE Board Exam 2024 Sample Papers: बोर्ड परीक्षा पेटर्न में बदलाव! चेक करें 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के सैंपल पेपर्स

CBSE Board Exam 2024 Sample Papers: बोर्ड परीक्षा पेटर्न में आया बड़ा बदलाव क्या है, चेक करें 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लेटेस्ट सैंपल पेपर्स CBSE 10th and 12th Board…

Admit Card ctet.nic.in

CBSE Board Exams 2024: सीबीएसई 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं कब शुरू होंगी, सीबीएसई डेटशीट पर लेटेस्ट अपडेट

CBSE Class 10th, 12th Board Exams 2024 Will Start In 15 February; Know CBSE Class 10th Datesheet Latest Update  CBSE Datesheet 2024: आधिकारिक जानकारी के अनुसार, सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं 15…

Leave a Comment