KVPY Fellowship 2021: किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन शुरू, छात्रों को मिलेंगे 5 से 7 हजार रुपए प्रतिमाह
KVPY Fellowship 2021: भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिक विभाग द्वारा संचालित केवीपीवाई फेलोशिप योजना में आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट– kvpy.iisc.ernet.in पर जाएं.
jee 2021,kvpy application form 2021,kvpy hindi notes 2021,kvpy hindi 2021,
KVPY Fellowship 2021: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (The Indian Institute of Sciences), बेंगलूरू के माध्यम से किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना 2021 (KVPY Fellowship 2021) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. यह योजना भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिक विभाग द्वारा संचालित की जाती है.
बेसिक साइंस के विभिन्न क्षेत्रों में रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए इस योजना की शुरुआत हुई थी. केवीपीवाई फेलोशिप के लिए आवेदन की प्रक्रिया सोमवार, 12 जुलाई से शुरू हो गई है. आवेदन के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 25 अगस्त 2021 तक अपना एप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे. बता दें कि इसमें आवेदन करने वाले उम्मदीवारों को 5000 से 7000 रुपए प्रतिमाह की सहायता दी जाती है. ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस फेलोशिप योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो ऑफिशियल वेबसाइट– kvpy.iisc.ernet.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन
kvpy 2021 preparation,kvpy fellowship 2021,how to fill application form for kvpy 2021 in hindi,
किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना 2021 के लिए उम्मीदवारों के सेलेक्शन के लिए एक एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन होता है. इस साल इस टेस्ट का आयोजन 7 नवंबर 2021 को किया जाएगा. इसमें शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को फेलोशिप दिया जाएगा. बता दें कि यह योजना भारत सरकार के अधीन आने वाली विज्ञान एवं प्रौद्योगिक विभाग की ओर से चलाया जाता है.
किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- इसमें अप्लाई करने के लिए सबसे पहले केवीपीवाई फेलोशिप की ऑफिशियल वेबसाइट– kvpy.iisc.ernet.in पर जाएं.
- वेबसाइट की होम पेज पर Fellowship सेक्शन में जाएं.
- इसमें Application link for KVPY-2021 पर क्लिक करें.
- अब Application login पर जाएं.
- यहां मांगी गई डिटेल्स भरकर सबमिट करें.
- एप्लीकेशन प्रक्रिया फीस जमा करने के साथ पूरी हो जाएगी.
एप्लीकेशन फीस
kvpy 2021,kvpy fellowship,in hindi,fellowship in basic sciences,how to fill kvpy registration form 2021 in hindi,
इस योजना (Kishor Vaigyanik Protsahan Yojana) में आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी और EWS केटेगरी के उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के तौर पर 1250 रुपए जमा कराने होंगे. वहीं एससी, एसटी उम्मदीवारों को एप्लीकेशन के रूप में 625 रुपए देने होंगे. वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन में इसकी पूरी जानकारी दी गई है. ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें.
योग्यताएं
kvpy exam 2021,kvpy exam date 2021,all about kvpy 2021,kvpy details in hindi,how to fill kvpy application form 2021,what is iiser in hindi?,jnu admission process in hindi
KVPY Fellowship 2021 – IN ENGLISH
Tags – kvpy 2021,kvpy fellowship 2021,kvpy 2021 preparation,kvpy fellowship,kvpy exam 2021,kvpy application form 2021,kvpy fellowships 2021,kvpy exam date 2021,all about kvpy 2021,kvpy fellowship benefits,fellowship in basic sciences,how to fill kvpy application form 2021,kvpy fellowship 2020,fellowship,kvpy 2021 exam date,fellowship exam,kvpy notification 2021,national fellowship,all about kvpy exam 2021,kvpy result 2021,kvpy 2021 strategy