CBSE का बड़ा फैसला: अब कक्षा 10 में Basic Maths पढ़ने वाले छात्र भी कक्षा 11 में ले सकेंगे Standard Mathematics

CBSE Allows Basic Maths Students to Opt for Standard Maths in Class 11

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

नई दिल्ली, 30 मई 2025: CBSE Board ने कक्षा 11 में गणित विषय (Mathematics 041) को लेकर एक महत्वपूर्ण सर्कुलर जारी किया है, जिसे सभी छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को जानना चाहिए। यह जानकारी विशेष रूप से उन छात्रों के लिए अहम है जिन्होंने कक्षा 10 में बेसिक गणित (Mathematics Basic – 241) चुना था। यह रिपोर्ट CBSE के इसी सर्कुलर से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां साझा करती है। इसलिए छात्र, शिक्षक और अभिभावक इस खबर को ध्यान से पढ़ें और दूसरों के साथ जरूर साझा करें।

CBSE के अनुसार, वर्ष 2019 में जारी एक सर्कुलर (Acad-03/2019) के तहत, कक्षा 10 के छात्रों के लिए गणित के दो स्तर (Basic और Standard) लागू किए गए थे। Standard Mathematics (041) उन छात्रों के लिए था जो आगे चलकर कक्षा 11 और 12 में गणित पढ़ना चाहते थे। वहीं, Basic Mathematics (241) उन छात्रों के लिए था जो गणित को आगे नहीं पढ़ना चाहते थे।

इस नीति के अनुसार अब तक केवल वही छात्र कक्षा 11 में Mathematics (041) चुन सकते थे, जिन्होंने कक्षा 10 में Standard Maths पढ़ा हो। Basic Maths पढ़ने वाले छात्रों को केवल Applied Mathematics की अनुमति दी जाती थी। हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में कोविड महामारी और अन्य कारणों से CBSE ने छात्रों को छूट दी थी, जिसके तहत वे Mathematics (041) को भी चुन सकते थे।

अब CBSE ने इस छूट को आगे भी जारी रखने का फैसला लिया है। यानी कि 2025-26 शैक्षणिक सत्र से कक्षा 10 में Basic Maths (241) पढ़ने वाले छात्र भी कक्षा 11 में Standard Maths (041) ले सकते हैं। हालांकि, बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि स्कूल प्रमुखों को पहले यह सुनिश्चित करना होगा कि छात्र में गणित विषय को समझने की योग्यता और रुचि हो। इसके बाद ही उन्हें Standard Mathematics लेने की अनुमति दी जाएगी।

साथ ही, CBSE ने यह भी स्पष्ट किया है कि एक बार List of Candidates (LOC) में विषय चुन लेने के बाद, उसमें कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा। इसलिए छात्रों और अभिभावकों को सोच-समझकर निर्णय लेना होगा।

बोर्ड ने यह भी कहा है कि यह व्यवस्था तब तक जारी रहेगी जब तक राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा (NCF-SE) के तहत नई स्कीम ऑफ स्टडीज लागू नहीं हो जाती। जैसे ही नई व्यवस्था प्रभाव में आएगी, यह छूट स्वतः समाप्त मानी जाएगी।

CBSE ने सभी स्कूलों से अनुरोध किया है कि वे इस जानकारी को छात्रों और उनके माता-पिता तक समय रहते पहुंचाएं ताकि वे उचित निर्णय ले सकें।

यह सर्कुलर CBSE परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज द्वारा 27 मई 2025 को जारी किया गया है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment