Jurmana Maffi ke Liye Prarthna Patr / Letter / Application | जुर्माना माफ करने के लिए प्रार्थना पत्र class 5,6,7,8,9,10,11 और class 12 के लिए
Jurmana mafi patra । Jurmana mafi hetu prarthna patra । Jurmana mafi ke liye patra in hindi । Jurmana maafi ke liye patra
नमस्कार दोस्तों आपका सबका स्वागत है तो जैसा की आपको सबको पता हो की हम अपने स्कूल के समय में कोई न कोई जुर्माना जरूर हुआ होगा कारण तो बहुत से है तो आइये हम लेकर आये है कुछ Demo Jurmana Mafi ke Liye Prarthna Patra Kaise Likhe.
is post mein apko kuch jurmana mafi ke liye pradhanacharya ko prarthna patra ke Templates aur demo diye hue hain.
अलग करने से कक्षा में अनुपस्थित रहने पर जुर्माना माफ करने के लिए प्रधानाध्यापक को प्रार्थना पत्र लिखें
जुर्माना माफ करने के लिए प्रार्थना पत्र #1
सेवा में,
प्रधानचार्य जी,
पुष्पक हाई स्कूल,
बाराबंकी,
विषय : जुरमाना माफ़ी के लिए प्राथना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है मैं कक्षा V A का छात्र हूं। मुझे 200 रुपये का जुर्माना किया गया क्यूंकि में 23 मार्च 2022 को आयोजित एक विशेष गणित परीक्षा से अनुपस्थित था।परीक्षा श्री अनिल माथुर की देखरेख में आयोजित की गई थी। वह हमारे गणित के शिक्षक हैं।
मुझे अत्यंत खेद है कि कुछ पारिवारिक समस्या के कारण मैं परीक्षा में शामिल नहीं हो सका। मैं उस दिन परीक्षा के लिए स्कूल जाने के लिए तैयार था, जब मुझे अपने चाचा का फोन आया और उन्होंने मुझे अपने दादा के खराब स्वास्थ्य के बारे में बताया। दादाजी की स्तिथि को देखते हुए मुझे तुरंत अपने मूल स्थान के लिए निकलना था।उसके बाद मैं अस्पताल में व्यस्त था और तब तक वहीं रहा जब तक मेरे दादाजी के स्वस्थ्य में कुछ सुधार नहीं दिखाया।
मेरा परीक्षा से बचने का कोई इरादा नहीं था लेकिन परिस्तिथि ऐसी थी कि मैं किसी को भी बता नहीं सका । मेरे पास स्कूल अधिकारियों को सूचित करने का भी समय नहीं था। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया मेरी परिस्तिथि पर विचार करें और जुर्माना माफ करें। मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा।
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी छात्र
श्रवण
Jurmana mafi ke liye principal ko prarthna patra I जुर्माना माफ़ी के लिए एप्लीकेशन #2
सेवा में,
प्रधानचार्य जी,
पुष्पक हाई स्कूल,
बाराबंकी,
विषय : जुरमाना माफ़ी के लिए प्रार्थना पत्र
महोदय,
पूरे सम्मान के साथ, मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि मैं कक्षा V A का छात्र हूं। मुझे 500 रुपये का जुर्माना किया गया क्युकी में 18 अगस्त 2021 को आयोजित एक विशेष विज्ञानं परीक्षा से अनुपस्थित था । परीक्षा श्रीमती उषा राठोड की देखरेख में आयोजित की गई थी। वह हमारी विज्ञानं की शिक्षिका है ।
मुझे अत्यंत खेद है कि कुछ पारिवारिक समस्या के कारण मैं परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सका। मैं उस दिन परीक्षा के लिए स्कूल जाने के लिए तैयार था, जब मुझे अपने पिताजी का फोन आया और उन्होंने मुझे अपने माताजी के खराब स्वास्थ्य के बारे में बताया। मेरी माताजी को दिलका दूर पड़ा था | अपनी माताजी की स्तिथि को देखते हुए मुझे तुरंत अपने मूल स्थान के लिए निकलना था।उसके बाद मैं अस्पताल में व्यस्त था और तब तक वहीं रहा जब तक मेरी माताजी के स्वस्थ्य में कुछ सुधार नहीं दिखाया।
मेरा परीक्षा से बचने का कोई इरादा नहीं था लेकिन परिस्तिथि ऐसी थी कि मैं किसी को भी बता नहीं सका । मेरे पास स्कूल अधिकारियों को सूचित करने का भी समय नहीं था। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया मेरी परिस्तिथि पर विचार करें और जुर्माना माफ करें। मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा।
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी छात्र
श्रवण
विधालय में अनुपस्थित होने पर जुरमाना माफ़ी एप्लीकेशन जुर्माना माफ करने के लिए प्रार्थना पत्र#3
सेवा में,
प्रधानचार्य जी,
पुष्पक हाई स्कूल,
बाराबंकी,
विषय : जुरमाना माफ़ी के लिए प्रार्थना पत्र
महोदय
सविनय निवेदन है कि मैं कक्षा V A का छात्र हूं। मुझे 500 रुपये का जुर्माना किया गया क्युकी में 18 दिसंबर 2021 को आयोजित एक विशेष विज्ञानं परीक्षा से अनुपस्थित था । परीक्षा श्रीमती उषा राठोड की देखरेख में आयोजित की गई थी। वह हमारी विज्ञानं की शिक्षिका है ।
मुझे अत्यंत खेद है कि कुछ पारिवारिक समस्या के कारण मैं परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सका। मैं उस दिन परीक्षा के लिए स्कूल जाने के लिए तैयार था, जब मुझे होनी माता जी का फोन आया और उन्होंने मुझे मेरे पिताजी के बारे में बताया। मेरे पिताजी का एक्सीडेंट हो गया था | अपने पिताजी की स्तिथि को देखते हुए मुझे तुरंत अपने मूल स्थान के लिए निकलना था।उसके बाद मैं अस्पताल में व्यस्त था और तब तक वहीं रहा जब तक मेरी माताजी के स्वस्थ्य में कुछ सुधार नहीं दिखाया।
मेरा परीक्षा से बचने का कोई इरादा नहीं था लेकिन परिस्तिथि ऐसी थी कि मैं किसी को भी बता नहीं सका । मेरे पास स्कूल अधिकारियों को सूचित करने का भी समय नहीं था। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया मेरी परिस्तिथि पर विचार करें और जुर्माना माफ करें। मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा।
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी छात्र
श्रवण
- खिड़की की काँच तोड़ने पर जुरमाना माफ़ी एप्लीकेशन
- विद्यालय में देर से पहुँचने पर जुर्माना माफ़ी के लिए एप्लीकेशन
- विधालय में अनुपस्थित होने पर जुरमाना माफ़ी एप्लीकेशन