उत्तर प्रदेश के सभी प्राइवेट स्कूल आरटीआई के दायरे में आएंगे
उत्तर प्रदेश के सभी निजी स्कूल अब सूचना के अधिकार (आरटीआई) के दायरे में आएंगे। आरटीआई के माध्यम से पूछे गए सभी सवालों के जवाब के लिए अब वह बाध्य होंगे। साथ ही स्कूल को अपनी फीस, खर्च और स्कूल संबंधी सभी जानकारियों का भी पूरा ब्योरा देना होगा। इससे छात्रों और उनके अभिभावकों को इधर-उधर भटकने से राहत मिलेगी। यूपी के सूचना आयुक्त प्रमोद कुमार तिवारी ने इस संबंध में आदेश जारी कर निजी स्कूल को निर्देश दिया है कि वह अपने यहां जन सूचना अधिकारियों की नियुक्ति करें, ताकि आरटीआई द्वारा मांगी कर जानकारी उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने यह आदेश संजय शर्मा द्वारा लखनऊ के दो नामी स्कूलों को लेकर दायर अपील के बाद दिया। संजय ने सिफारिश की थी कि निजी स्कूलों को जन सूचना अधिकारी नियुक्त करने का निर्देश दिया जाए।
हरियाणा में खुलेंगे आज से 9वीं से 12वीं तक के स्कूल
प्रदेश में 115 दिन बाद शुक्रवार से 9वीं से 12वीं तक स्कूल खुल सकेंगे। सभी छात्रों को स्कूल की ओर से एक फार्मेट भेजा गया है, इस पर वे अपने माता-पिता की सहमति हस्ताक्षर कराकर लाएंगे। सुबह 9 से 12 बजे तक कक्षाएं लगेंगी। इसके साथ शिक्षा विभाग ने सभी स्कूल मुखियाओं को निर्देश दिए हैं कि सभी टीचर्स जल्द से जल्द वैक्सीन की दोनों डोज लगवाएं। वैक्सीनेशन कराने वाले टीचर्स की जानकारी अवसर एप पर ही उपलब्ध कराएं। इसके लिए दो दिन का समय दिया गया है। कक्षाएं लगने से पूर्व व बाद में स्कूल को सैनिटाइज किया जाएगा। हर स्कूल में चार-चार ग्रुप बनाए गए हैं। किसी एक ग्रुप में छात्र पॉजिटिव आएगा तो उस ग्रुप को बंद कर दिया जाएगा।