फीस माफी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र | Fees Maafi Ke Liye Prathna Patra / Application
How to Write Fee Concession Application in Hindi | फीस माफ कराने के लिए प्रधानाध्यापक को प्रार्थना पत्र कैसे लिखें
Fees Maafi Ke Liye Prathna Patra in Hindi: नमस्कार दोस्तों आज फीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र class 5, class 6, class 7,8,9 और class 10 के लिए लेकर आए हैं। सबसे पहले हमने कोरोना महामारी के चलते पिताजी की जॉब चले जाने के कारण फीस माफी हेतु प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए का नमूना दिया है। फीस कम करने के लिए एप्लीकेशन
आपने fees maafi ke liye application और fees maafi ke liye prarthna patra पढ़ें होंगे। लेकिन हमने fees mafi ke liye patra hindi me और fees mafi ke liye aavedan patr के साथ साथ fees mafi ke liye prarthna patra के नमुने आपकी सहायता के लिए दिए हुए हैं।
फीस माफ़ी हेतु प्रधानाचार्य को पत्र #1
कोरोना महामारी के चलते पिताजी की जॉब /नौकरी चले जाने के कारण फीस माफी हेतु प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए l
सेवा में ,
प्रधानाचार्य जी,
महावीर जैन स्कूल,
फगवाड़ा ,
विषय : कोरोना काल में पिताजी की जॉब / नौकरी चले जाने के कारण फीस माफ़ी हेतु प्रार्थना पत्र
मोहदय ,
सादर निवेदन है की मैं आपके विद्यालय की कक्षा 9वी का छात्र हूँ | इस कोरोना महामारी की वजह हमारे परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं चल रही है | मेरे पिताजी एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते है जिसका व्यवसाय कोरोना महामारी में अच्छा नहीं चल रहा जिसकी वजह से कंपनी ने कई कर्मचारियों को नौकरी से निलंबित कर दिया है जिसमें की मेरे पिताजी का भी नाम है | हमारे घर में कुल 7 लोग है जिनका भरण पोशण सब पिताजी की आये पर ही निर्भर है | अन्तः मैं आपके विद्यालय की फीस देने में असमर्थ हूँ| आपसे मेरी प्राथना है की मेरी इस वर्ष की फीस को माफ़ करने की कृपा करें ताकि में अपनी पढाई बिना किसी रूकावट के जारी रख सकूं | में आशा करता हु की आप मेरी परिवार की स्थिति को ध्यान में रखते हुए मेरी सहायता करेंगे | में इसके लिए आपका आभारी रहूंगा |
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी छात्र
कौशल कुमार
इस fees mafi ke liye application in hindi और fees mafi ke liye prarthna patr in hindi में आपको fees maafi ke liye prathna patra का आसान शब्दों में example देखने को मिलेगा। fees mafi ke liye prarthna patr hindi mein इस प्रकार है ,
फीस माफ़ी हेतु प्रधानाचार्य को पत्र #2
फीस कम करने के लिए प्रधानचार्य को पत्र / एप्लीकेशन ये पत्र प्राय class 2,class 3,4 और class 5 के लिए कए है | ये पत्र 5 वी की बोर्ड परीक्षा में भी आती है |
सेवा में ,
प्रधानाचार्य जी,
हेमकुंट पब्लिक स्कूल ,
रायबरेली ,
विषय : फीस माफ़ करने के लिए प्रार्थना पत्र
महोदय जी,
सवनिया निवेदन है की में आपके विद्यालय में कक्षा चौथी ए का विद्यार्थी हूँ | मेरे घर की आर्थिक स्तिथि अच्छी नहीं होने के कारण मेरे माता-पिता विद्यालय की फीस भरने में असमर्थ है | मैं अपनी कक्षा में हमेशा प्रथम आता रहा हूँ और मैंने कई प्रतियोगिताओ में भी भाग लिया है | मेरी इन उप्लभ्धियों को देखते हुए मेरी फीस माफ़ करने की कृपा करे | इसके लिए में आपका सदा आभारी रहूँगा |
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी शिष्या
विनीत
चौथी ए
फीस माफ़ी हेतु प्रधानाचार्य को पत्र #3
फीस माफ करने हेतु प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र लिखिए। कक्षा 6,7 और 8 के लिए है |
सेवा में ,
प्रधानचार्य जी,
हैप्पी मॉडल स्कूल,
बिजनौर ,
विषय : पिताजी को दुर्घटना में चोट लगने की वजह से फीस माफ़ी के लिए प्रार्थना पत्र
महोदय ,
सविनिया निवेदन है की मैं आपके विद्यालय में तीसरी का विद्यार्थी हूँ | मेरे घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है | मेरे पिताजी एक दूकान में काम करते है और वह एक दुर्घटना में घायल हो गए है | जिसकी वजह से वह 8 माह अपने काम पर नहीं जा सकते और घर का पूरा पोशण उनकी आये पर ही निर्भर है| जिस वजह से मेरे पिताजी मेरी फीस भरने में असमर्थ है वह मुझे विद्यालय में अभी और नहीं पढ़ाना चाहते | आप से मेरी प्रार्थना है की मेरी इस वर्ष की फीस माफ़ करने की कृपा करे | में आपका सदा आभारी रहूँगा
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी शिष्या
समीर
कक्षा 7 सी