शुल्क माफी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र – Application to Principal for waiver of fee in Hindi class 3, 4, 5, 6, 7, 8
विद्यालय की शुल्क माफ करने के लिए प्रधानाध्यापक को आवेदन पत्र लिखें | विद्यालय की मासिक शुल्क माफ करने के लिए प्रधानाध्यापक को प्रार्थना पत्र लिखें।
नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए पात्र लेखन हिंदी में से कुछ बहुत जरुरी पत्रों में से एक विद्यालय शुल्क माफी के लिए पत्र लेखन, शुल्क माफी हेतु प्रार्थना पत्र class 4, शुल्क माफी हेतु प्रार्थना पत्र Class 7, शुल्क माफी हेतु प्रार्थना पत्र Sanskrit, शुल्क हेतु आवेदन पत्र, अपने स्कूल के प्रधानाचार्य को शिक्षा शुल्क माफ करने हेतु प्रार्थना पत्र लिखें आदि लेकर आये हैं।
लेट फीस के लिए प्रार्थना पत्र Class 3,4,5 और Class 6,7,8 | Late fees ke liye prarthna Patr
नमस्कार दोस्तों आप सबका स्वागत है जैसा की आप सब जानते है की पिछले पोस्ट में हम फीस माफ़ी के लिए प्रार्थना पत्र लेकर आये थे | अब हम लेट फीस के लिए प्रार्थन पत्र लेकर आये है जिसमें की लेट फीस के लिए पत्र / एप्लीकेशन है
लेट फीस के लिए प्रार्थन पत्र #1
सेवा में,
प्रधानाचार्य जी ,
केंद्रीय विद्यालय ,
मेरठ।
विषय : माता जी का वेतन नहीं मिलने पर लेट फीस माफ़ी के लिए प्रार्थना पत्र
मोहदय ,
सवनिया निवेदन है की मैं आपके विद्यालय की कक्षा 5 वी में पढता हूँ मेरे पिताजी लकवे की बीमारी से पीड़ित है जिस वजह से मेरी माता जी को काम करना पड़ता है मेरी माता जी एक फैक्ट्री में मज़दूर का काम करती है परन्तु 3 महीने से उनको वेतन नहीं मिला | फलस्वरूप हमारे घर की आर्थिक स्तिति बहुत ख़राब हो गयी है | जिस वजह से में अपनी फीस समय पर नहीं जमा करवा सका | आपसे निवेदन है की कृपा कर मेरी लेट फीस माफ़ करने की विनती को स्वीकार करे और मुझे फीस जमा करवाने की अनुमति दे मैं आपका सदा आभारी रहूँगा
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी शिष्य
रोहन
Write the application letter in Hindi to the Principal for Fee Consession. Write an application to the headmaster to waive the monthly school fees in Hindi.
लेट फीस के लिए प्रार्थना पत्र #2 शुल्क माफी हेतु प्रार्थना पत्र Class 7
सेवा में,
प्रधानचार्य जी,
टैगोर मॉडल हाई स्कूल
जयपुर।
विषय : लेट फीस माफ़ी हेतु प्रार्थना पत्र
मोहदय ,
सविनय निवेदन है की मैं आपके विद्यालय की कक्षा 7 का छात्र हूँ | मैं अपने विद्यालय की ओर से फुटबॉल भी खेलता हूँ | इस महीने मैं विद्यालय की ओर से फुटबॉल टीम के साथ कानपूर फुटबॉल खेलने गया था, ख़ुशी की बात है की हम वो मैच जीत गए परन्तु इन सब में फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि निकल गयी और मेरे अध्यापक ने 100 रूपए लेट फीस लगा दी है | आपस विनम्र निवेदन है की मुझे फीस जमा करवाने की अनुमत दी जाये और लेट फीस माफ़ करने की कृपा करें |
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी शिष्य
अनुपम
लेट फीस के लिए प्रार्थना पत्र #3 Application to Principal for Waiver of fee in Hindi pdf
सेवा में,
प्रधानचार्य जी,
ग्रीनफ़ील्ड पब्लिक स्कूल
अलवर।
विषय : कोरोना काल में लेट फीस माफ़ी हेतु प्रार्थना पत्र
मोहदय,
सविनय निवेदन है की में आपके विद्यालय की कक्षा 5 का छात्र हूँ | मेरे पिताजी का टैक्सी का व्यवसाय था जो की कोरोना काल में बिलकुल बंद पढ़ गयाहै | हमारे पुरे परिवार का गुज़ारा बड़ी मुश्किल से हो रहा है | इस वजह से में पिछले 3 महीने की अपनी फीस नहीं जमा करवा पाया जिससे 250 रूपए मेरे ऊपर लेट फीस लगा दी गयी | मेरा आपसे अनुरोध यही की में कल तक 1 महीने की फीस जमा करवा दूंगा कृपा कर मेरी लेट फीस माफ़ करे | मैं आपका सदा आभारी रहूँगा |
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी शिष्य
जतिन
लेट फीस के लिए प्रार्थना पत्र #4 Application to Principal for Waiver of fee in the Hindi Language
सेवा में,
प्रधानचार्य जी,
जे के पब्लिक स्कूल,
सहारनपुर।
विषय : चाचा जी के ऑपरेशन के कारन लेट फीस माफ़ी हेतु प्रार्थना पत्र
मोहदय ,
सविनय निवेदन है की मैं आपके विद्यालय की कक्षा 7 का छात्र हूँ | निवेदन है की मेरे चाचा जी को दिल का दौरा पड़ा था और उनके इलाज में बहुत खर्च हुआ | जो की पूरा खर्च मेरे पिताजी ने किया जिसके लिए उन्हें कर्ज़ा लेना पड़ा मेरे पिताजी एक दूकान में काम करते है उनकी आये भी बहुत काम है | इस वजह से वो मेरी 2 महीने की फीस समय पर जमा नहीं करवा पाए | अंत मेरे अध्यापक ने मुझपर लेट फीस का जुरमाना लगा दिया है | मेरा आपसे अनुरोध यही की में इस सप्ताह 1 महीने की फीस जमा करवा दूंगा कृपया मेरी लेट फीस माफ़ करे | में आपका बहुत आभारी रहूँगा
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी शिष्य
सुशिल