चरित्र प्रमाण पत्र के लिए प्रधानाचार्य को पत्र | Application for character Certificate class 5,6,7,8,9,10 and class 12

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Table of Contents

चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन | Application for character Certificate for class 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 | Character Certificate application | चरित्र प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए आवेदन / प्रार्थना पत्र for class 6,7,8,9,10,11,12


Letter to Principal for character certificate in Hindi












Letter to Principal for character certificate in Hindi


नमस्कार दोस्तों आपका सबका स्वागत है जैसा की आप जानते है की जब हम किसी और विद्यालय में आवेदन देते है या किसी महाविद्यालय या विश्विद्यालय में आवेदन देने जाते है तो हमसे चरित्र प्रमाण पत्र माँगा जाता है  तो इसी  हम आप सब के समक्ष ले कर आये है की चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे लिखें हिन्दी/English में। 

प्रधानाचार्य को पत्र लिखकर चरित्र—प्रमाण—पत्र प्राप्त कीजिए।

Apko charitra praman patra in hindi application ke chaar template sample diye gaye hain. charitra praman patra in hindi format download pdf mein bhi aap print command de kar save kar sakte hain 


चरित्र प्रमाण पत्र के लिए प्रधानाचार्य को पत्र #1 


सेवा में,


प्रधानाचार्य जी,

बी के इंटरनेशनल स्कूल,

इंदौर,


महोदय ,


सविनय निवेदन है की मैं आपके विद्यालय की कक्षा 12 का छात्र रहा हूँ | इस जून को जो परीक्षा का परिणाम आया है उसमें मैं पुरे विद्यालय में प्रथम आया हूँ | पढाई के अतिरिक्त भी मैं राज्य स्तर पर हुई निबंध लेखन प्रतियोगिता में भी प्रथम आया था

मेरा आपसे विनम्र निवेदन है की कृपाकर मुझे चरित्र प्रमाण पत्र प्रदान करे इससे मैं समय कर विवेकानन्द विश्विद्यालय में स्नातक का फार्म भरने सक्षम हो पाउँगामैं आपका सदा आभारी रहूँगा


धन्यवाद 

आपका आज्ञाकारी छात्र 

शिवम् 


चरित्र प्रमाण पत्र के लिए प्रधानाचार्य को पत्र #2 


किसी दूरसे विद्यालय में आवेदन के लिए पुराने विद्यालय से चरित्र प्रमाण पत्र 


सेवा में,


प्रधानाचार्य जी,

केंद्रीय विद्यालय ,

मऊ  ,


विषय : पिताजी का दुरसी जगह तैनाती की वजह से दूसरे स्कूल के आवेदन के लिए प्रमाण पत्र 


महोदय,


सविनय निवेदन है की मैं आपके विद्यालय की कक्षा 8 बी का छात्र हूँ | मेरे पिताजी एक सरकारी कर्मचारी है उनकी  समयसमय पर जगह बदल कर तैनाती होतो रहती है इस बार उनकी तैनाती लखनऊ शहर में हुई है | हम सबको भी उनके साथ ही लखनऊ में रहना पड़ेगा मैंने लखनऊ के कृति पब्लिक स्कूल में आवेदन दिया थाउन्होंने मुषसे चरित्र प्रमाण पत्र देने जमा करवाने को कहा है


इसलिए आपसे निवेदन है की कृपा कर मुझे चरित्र प्रमाण पत्र प्रदान करें | इसके लिए में आपका सदा आभारी रहूँगा


धन्यवाद 

आपका आज्ञाकारी छात्र 

विष्णु  


चरित्र प्रमाण-पत्र के प्रधानाचार्य को प्रार्थना-पत्र (Letter to Principal for character certificate in Hindi) स्कूल चरित्र प्रमाण पत्र प्रारूप

चरित्र प्रमाण पत्र के लिए प्रधानाचार्य को पत्र#3 


पिताजी के सेवानृवित होने पर नए विद्यालय में दाखिले के लिए पुराने विद्यालय से चरित्र प्रमाण पत्र का आवेदन 


सेवा में,


प्रधानाचार्य जी,

सरस्वती हाई स्कूल ,

देहरादून,


विषय : चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन 


महोदय,


सविनय निवेदन है की मैं  आपके विद्यालय की कक्षा 9 सी का छात्र हूँमेरे पिताजी में है | इस महीने वे सेवानृवित हो गए है और हमें अपने पुराने घर वाराणसी में जाना पढ़ रहा हैमैने वाराणसी के कृति पब्लिक स्कूल में दाखिले हेतु आवेदन दिया था उन्होंने मुझसे पुराने स्कूल से चरित्र प्रमाण पत्र जमा करवाने को कहा है | मेरा आपसे अनुरोध है की आप कृकर मुझे चरित्र प्रमाण पत्र प्रदान करें ताकि में अपनी आगे की पढाई बिना किसी रूकावट के कर सकूं | इसके लिए में आपका सदैव आभारी रहूँगा 


धयवाद 

आपका आज्ञाकारी शिष्य 

प्रदीप  

Sharing Is Caring:

Leave a Comment