सीबीएसई विद्यार्थी विज्ञान मंथन (वीवीएम) 2021-22 कक्षा 6 से 11 के छात्रों के लिए प्रतिभा खोज
विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने, भारतीय विज्ञानियों के योगदान से अवगत करवाने और लीडरशिप स्किल्स को सिखाने के लिए विद्यार्थी विज्ञान मंथन (वीवीएम) 2021-22 का आयोजन किया जाएगा। नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर साइंस व टेक्नोलॉजी कम्युनिकेशन, नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च व ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) और विज्ञान भारती की ओर से आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा में डिजिटल डिवाइस का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें मान्यता प्राप्त बोर्ड के 6वीं से 11वीं के स्टूडेंट्स हिस्सा ले सकते हैं। इसके लिए www.vvm.org.in पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। स्टूडेंट्स व्यक्तिगत के साथ साथ स्कूल के स्तर पर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। एग्जाम 12 भाषाओं में होगा। स्टूडेंट्स को डिजिटल डिवाइस पर मोबाइल एप्लिकेशन डाउनलोड करनी होगी। इसके बाद घर से सुबह 10 से रात 8 बजे तक 90 मिनट का पेपर किसी भी समय में दे सकेंगे। विजेता स्टूडेंट्स को न सिर्फ साइंस के बारे में गहराई से जानने का मौका मिलेगा, बल्कि उन्हें नेशनल साइंस लेबोरेट्री और सेंटर्स में जाकर प्रसिद्ध साइंटिस्ट से भी बातचीत का मौका दिया जाएगा।
31 अक्टूबर तक करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन…विद्यार्थी 31 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं व फीस 100 रुपए रखी गई है। परीक्षा 3 स्तर पर आयोजित की जाएगी। पहले चरण की परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से 30 नवंबर और 5 दिसंबर को होगी। इसमें सफल होने वाले विद्यार्थी द्वितीय चरण की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।100 अंकों की होगी परीक्षा…
परीक्षा में विज्ञान एवं गणित की कक्षा के सिलेबस से 50 प्रश्न व विज्ञानियों से संबंधित 20 प्रश्न, स्वतंत्रता संग्राम व विज्ञान से 20 प्रश्न, लॉजिक एंड रीजनिंग से 10 प्रश्न पूछे जाएंगे।