अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य पर एस एस आर वी एम ऊना की मेधावी छात्राएं सम्मानित
एस एस आर वी एम सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऊना की विज्ञान संकाय की छात्रा कोमलप्रीत कौर, कला संकाय की छात्रा अनिशा, वाणिज्य संकाय की छात्रा नंदनी को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य पर नवरात्रों के शुभ अवसर पर बेटियों का कन्या पूजन समारोह में मेधावी छात्राओं के रूप में ₹21000 की धनराशि देकर सम्मानित किया गया ।स्कूल प्रबंधक श्री सुमेश शर्मा, कार्यकारी प्रधानाचार्य श्री यशपाल राणा व उप प्रधानाचार्या श्रीमती बृज वाला शर्मा ने छात्राओं व उनके अभिभावकों को बधाई दी और और अपनी खुशी प्रकट करते हुए कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि हमारे स्कूल की मेधावी छात्राओं को बेटियों का अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह में उनकी श्रेष्ठ उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया। यह हमारे स्कूल के लिए बड़े गर्व की बात है ।अन्य छात्राओं को भी इससे प्रेरणा मिलेगी और वह जीवन पथ पर आगे बढ़ते हुए एक नया आयाम हासिल करेंगे।